ध्रुव ओमर/शाह मोहम्मद
कानपुर । कोविड19 इस महामारी से पूरी दुनिया ग्रस्त इस से अछूता हमारा भारत देश भी नही है । इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन है । लॉक डाउन से ज़रूरत मन्द लोगो को होने वाली परेशानी और इस महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन के अलावा हम लोगो के ही बीच के बहुत से कोरोना फाइटर इस लड़ाई में फाइट करते हुए नज़र आ रहे हैं । ऐसे ही अपने शहर कानपुर में भी समाज सेवी, संस्थाए,कारोबारी आदि लोग कोरोना को हराने में अपना अपना योगदान दे रहे हैं ।
ऐसा ही एक व्यक्ति कोरोना को हराने के लिए रात दिन अपने स्तर से लड़ रहा है चाहे वो ज़रूरतमंद लोगो को लंच पैकेट पहुचाना हो या हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगे पुलिस को चाय खाने पीने की व्यवस्था करना हो या कुछ तालिबे इल्म के खाने का इंतेज़ाम, अब तो ये सेनिटाइजर छिड़काव वाली मशीन भी ले आये जी हां हम बात कर रहे हैं चमनगंज निवासी व पूर्व महामंत्री कानपुर विश्वविधालय शाहबुद्दीन शाह की जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से अब तक क्षेत्रीय जनता व ज़रूरत मन्दों को अपने निजी स्तर से राहत पहुचाने का कार्य कर रहे हैं । ये ज़रूरतमंद लोगो को कच्चा राशन मय मसाले, तेल आदि के साथ दे रहे हैं । वही रोज शाम को क्षेत्र के लगभ 6 चौराहे डॉक्टर धीरेंद्र चौराहा,अजमेरी,हलीम,रूपम,पानी की टंकी बेकनगंज चौराहे पर हमारी सुरक्षा के लिए लगे हर पुलिस कर्मियों को चाय,बिस्कुट,चिप्स,पानी की एक बोतल सप्रेम देते हैं ।
क्षेत्र में सेनिटाइजर के छिड़काव की आवश्यकता पड़ने पर ये छिड़काव वाली मशीन खरीद लाये पेशे से ठेकेदार होने के कारण नगरनिगम से सेनिटाइजर का इंतेज़ाम कर के दोपहर में पूरे क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं । इतना करने के बाद भी ये सोशल मीडिया पर रहने के बाद भी ये कोई फ़ोटो वायरल नही करते हैं । जब हमारे सवांददाता को क्षेत्रीय लोगों ने इन के बारे में बताया तो हम ने जानकारी की तो सही पाया इन की कोशिश को देख कर अपनी कलम नही रोक पाया क्योंकि ऐसे कोरोना फाइटर को हम सब के सामने आना चाहिए । ताकि और भी शहाबुद्दीन बन सकें ।
Leave a Reply