कानपुर । कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ने के लिये जहाँ शहरवासियों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही हैं वहीं कोविड19 फाइटर्स सनकर्णमित लोगो के बीच मे रोडो पर कार्य कर रहे हैं । समाजसेवी एव संस्थाए ऐसे लोगो का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित भी कर रही हैं इसी कड़ी में आज ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमन अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से जूही हरी कालोनी कानपुर में सफाई कर्मी की हौसलाफजाई के लिए उन्हें माला पहना कर एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही उपहार भी भेट किया ।
वहीं एक संदेश दिया आज इस जंग में हमारे स्वच्छता के सिपाहियों का जिस प्रकार सक्रिय योगदान है उसे देखते हुए हर जगह इनका भी सम्मान होना चाहिए ।
इस विशेष अवसर पर सम्मानित करने वालों में अशफाक सिददीकी,अबुल हसन,असद,मुश्ताक,हाशिम,अगम नकवी, शम्शुल,राहिल,शब्बू,इम्तियाज,चांद,आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply