कानपुर । कोविड-19 महामारी से परेशान हाल लोगों के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गरीब मजदूर, को दामोदर नगर कानपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. शिवपाल सिंह यादव के निर्देनुसार विपरीत समय पर जरूरत मनदो को अन्न वितरण किया जाए जिसके तहत पी.एस.पी. (लोहिया ) कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के द्वारा अपने आवास पर सैकडो लोगो को भोजन कराया गया है यह सिलसिला पार्टी संगठन द्वारा बराबर प्रतिदिन चलाया जा रहा है यह वह लोग जिनके पास रासन कार्ड नरेगा कार्ड व बैंक खाता धारक नहीं है ऐसे लोगों को पार्टी संगठन व पदाधिकारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है एवं लॉकडाउन के सारे नियम बताए जा रहे हैं एवं भोजन कराते समय आपस में दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद रहे जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी,युवजन सभा जिला महासचिव आशीष प्रजापति,जिला सचिव आकाश प्रजापति, रामबाहादूर पासवान,शोभित प्रजापति,गौरव प्रजापति,संतोष यादव, रितिक पांडेय,विशाल पाल,विशाल सैनी,प्रमोद यादव,वैभव प्रजापति,वंश प्रजापति,सुनील शर्मा आदि लोग सेवा योगदान मे सामिल रहे ।
Leave a Reply