शाह मोहम्मद
“नफरतें सब्जियां नहीं बेचने दे रही हैं बाजार में,मोहब्बतें कंधा देने को तैयार हैं अंतिम संस्कार में।”
कानपुर । गंगा जमुना की तहजीब कहे जाने वाले कानपुर में दिखा हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा के बीच मे पिछले कुछ दिनों पहले थाना बाबू पुरवा के मुंशी पुरवा में कुछ कोरोना से संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद वो क्षेत्र हॉट स्पॉट में बदल गया वही आज वहां के रहने वाले डॉक्टर बिन्नी कुमार के भाई डब्लू की सास जिनकी उम्र करीब 103 वर्ष की थी जिनकी आज लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया लाकडॉन वा हॉट स्पॉट क्षेत्र में होने के कारण उनके अपने रहने वाले पास वा दूर दराज से कोई भी अपना वा रिस्तेदार नही पहुंच सका घर में 3 व्यक्ति थे ऐसी आपदा को देख क्षेत्रिय मुस्लिम आए आगे वा हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार किया अंतिम संस्कार जिसमे मुख्य रूप से मो.शरीफ, बब्लू, मो.इमरान, मो.आफाक, मो.उमर, जुगनू, भूलू, मो.लतीफ, मो.नौशाद, मो.तौफीक आदि क्षेत्रिय लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply