डिप्टी सीo. टीo. एमo. रेलवे के आवास पर बडी संख्या पर भीड ने लाक डाऊन का उल्लंघन करने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने वाला संविदा कर्मियों ने सबकों खतरे मेँ डाला
शावेज़ आलम
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुरभारी भीड एक जगह इकठ्ठा होने की सूचना पर इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीवल तिवारी व एल आई यू अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित ने कोरोना वायरस कें खतरे को बताते हुऐ सभी को जाने को कहा मौक़े पर पहुचे चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद,राजकुमार रावत ने फोर्स कें साथ सभी धरना मे आये लोगों को संक्रमण ना फेले इसलिए सभी को घरों को सख्ती से जाने को कहा । पुलिस की सख्ती देख सभी प्रदर्शन कारी भाग खड़े हुऐ इसके बाद मौके पर आर पी एफ के फोर्स ने एरिया अपनी सुरक्षा मे लिया ..
Leave a Reply