कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम की शहज़ादी, मौला अली के जौज़ा, हस्नैन की वालिदा हज़रत फातिमा ज़ेहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के यौम ए विसाल पर खानकाहे हुसैनी में खिराज ए अकीदत पेशकर नज़र और दुआ हुई । खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा जिस हस्ती को आता देख कायनात के सरदार खड़े हो जाते है उस हस्ती को सैय्यदा कायनात कहते है हज़रते फातिमा ज़ेहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हो जन्नत में खवातीनो की सरदार है। खिताब के बाद सलातो सलाम का नज़राना पेशकर नज़र सैय्यदा फातिमा ज़ेहरा होने के बाद मज़ार की गुलपोशी इत्र केवड़ा संदल पेशकर दुआ हुई।दुआ मे हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी ने अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम,मदीने वाले आक़ा खातून ए जन्नत, मौला अली, हस्नैन के सदके में हम सबके गुनाहों को माफ करने, या अल्लाह अपने हबीब की प्यारी शहज़ादी के सदके इस जानलेवा वबा कोरोना वायरस को हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान से पूरी तरह निजात दिला दे या अल्लाह हम तेरे इम्तिहान के काबिल नही हमारा इम्तिहान न ले तू करीम है करम फरमा तू रहीम है रहम फरमा जो लोग इस वबा मे मुब्तिला है उनको शिफा और तंदुरुस्ती दे,हमारे रोज़ो नमाज़ो तराबीह को कुबूल कर,हम अपने गुनाहों से तौबा करते है हम सबकी तौबा कुबूल फरमा की दुआ की दुआ मे मौजूद लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा ।
नज़र व दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,परवेज़ वारसी, फाजिल चिश्ती आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply