देश में फैली कोरोना महामारी में कानपुर के रेड जोन में जाने से ज्योति बाबा द्रवित
सिद्दार्थ ओमर
कानपुर 2 मई । राजस्थान के एक सम्मानित विधायक द्वारा अल्कोहल युक्त शराब के सेवन से कोरोनावायरस नष्ट होने के वक्तव्य पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा के अध्यक्षता में संपन्न ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग में एक स्वर में सभी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की । श्री ज्योति बाबा ने कहा कि शराब को प्रोत्साहित करने हेतु जनप्रतिनिधि का पेपर में यह वक्तव्य सभी विधायकों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला है ज्योति बाबा ने बताया कि कानपुर के उच्च कोटि के प्रशासनिक अधिकारियों और सम्मानित संगठनों व स्वयंसेवी जनों के रात दिन के अथक प्रयासों के बावजूद कोरोना महामारी में कानपुर को रेड जोन में शामिल किए जाने से मैं बहुत द्रवित हूं, और आप सब सम्मानित कानपुर वासियों से नम्र निवेदन है कि लॉक डाउन को समाप्त करने के लिए केंद्र की मेडिकल एडवाइजरी व राज्य के दिशा निर्देशों को हमें दृढ़ता से पालन करना ही होगा और कानपुर को ग्रीन जोन में लाकर अपनी सामूहिक वचनबद्धता प्रदर्शित करनी होगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई व महंत राम अवतार दास ने कहा कि कोरोनावायरस को हम घर पर रहकर संयम और अनुशासन से तोड़ सकते हैं और शहर को सम्मिलित प्रयास से कोरोनावायरस मुक्त निश्चित रूप से बनाएंगे । अन्य ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक प्रमुख श्री राकेश चौरसिया,आलोक मेहरोत्रा,सचिन साहू,दीपक सोनकर,निखिलेश चौरसिया इत्यादि थे।
Leave a Reply