कानपुर । भारत देश में करोना वायरस ने तहलका मचा दिया है,उसमें कानपुर नगर भी अछूता नही है,बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं, वही गरीब मजदूर परिवार लाक डाउन होने से दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है । महाना के परिवार की ओर से आदर्श खत्री धर्मशाला,लाल बंगला में 335 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया,जिसमें आये गरीब,असहाय व जरूरत मंदो परिवार को खाद्य सामाग्री वितरित किया गया । खाद्य सामग्री पाकर उनके चेहरे खिल उठे । इस बाबत महाना परिवार के भारत गुजराल ने कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है । हमारे महाना परिवार की ओर से गरीब,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरण किया गया है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि महाना परिवार लगातार गरीबों को भोजन वितरित कराने का कार्यक्रम भी चल रहा है, महाना परिवार ने मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं, हर असहाय परिवार के साथ हर सम्भव मदद कर रहे है । समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए । समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है । हम सबको मिलकर अपने आस पास गरीबों की मदद करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो । ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि आज देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसे जितने के लिए सभी सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए । अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, हम सभी को लांक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। हमें जाति पाति व धर्म की राजनीति बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इस वितरित समारोह में महाना परिवार के भारत गुजराल, सोनू बाबा, मनोज कुमार, राजू लाम्बा, जग महेंद्र अग्रवाल, रमेश वधावन, सुमित वधावन, दिलीप कुमार मिश्रा, राम सुख यादव, अजय गौड़, मनोज कुमार (मोनू), शिव देवी अग्रहरि (सीमा), ममता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply