हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । जहाँ एक ओर पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं देश में इस बिमारी ने अब तक तीस हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है । बिमारी का कोई स्थायी इलाज ना होनें पर भी देश के कोरोना योद्धा इस लडाई में अपना शत प्रतिशत दें रहे हैं । एक ओर चिकित्सक,सफाई कर्मी,शासन प्रशासन जहाँ इस लडाई को प्र्तक्ष रुप से लड़ रहें हैं वहीं कई समाजिक संस्थान भी इस लडाई में कूद पडें हैं । कलक्टरगंज में सेनेटाइजर मशीन द्वार क्षेत्र सेनेटाइज करते हुए नागरिक सुरक्षा कोर के वॉर्डन संकल्प दीक्षित नें बताया की उन्होनें रोटरी क्लब कानपुर इलीट के सहयोग से ये सेनेटाइजर मशीन प्राप्त कर क्षेत्र सेनेटाइज करने का कार्य किया है वा कोर के इस प्रखण्ड में आने वाले अन्य क्षेत्रों में सहयोगी वर्डनों उमकान्त गोस्वामी शिव कुमार रावत सौरभ गोस्वामी तनय शुक्ला वा कौशल सारस्वत के सहयोग से क्षेत्र सेनेटाइज करयेंगे और इस लडाई में देश की विजय की आशा भी जताई ।
Leave a Reply