थाना रेल बाजार स्तिथ दुकान पर लगी भीड़
*शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती*
*शावेज़ आलम*✍✍✍
अंग्रेजी शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां
कानपुर । आबकारी विभाग की खुली पोल,,,कोई भी आबकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा
अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ो की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़
खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहे थाना हरबंस मोहाल अंतगर्त पार्सल गेट के सामने अंग्रेजी व देशी शराब के अनुज्ञापी लंबे इंतजार के बाद,शराब बिक्री के आदेश
शराब बिक्री की अनुमति पर, कहीं खुशी, कहीं गम|
शराब प्रेमियों में जहां खुशी की लहर वही सामाजिक लोगो क़ो शराब बिक्री पर हैं निराशा
शराब क़ी दुकाने खुलते हीं दुकानों मे उमड़ पड़े पियक्कड़
जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह खोली गई थी शराब की दुकानें
सुबह दुकान खुलने से पहले पहुचें शराब प्रेमी शहर की ज्यादातर अनुज्ञापी नही करा पा रहे सोशल डिस्टेंस (2 गज की दूरी) का पालन ग्रीन पार्क स्तिथ, थाना फीलखाना के कराची खाना स्तिथ शराब की दुकान ,नोब्सता गल्ला मंडी आदि शहर की अधिकतर दुकानों में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस के नियम वहीं गुमटी नम्बर 1 में दिखी सोशल डिस्टेंस की सख्ती ।
Leave a Reply