आज़म महमूद
कानपुर । कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के कारण बंद दुकानों के दुकानदारों की आर्थिक स्तिथि एव कन्फैक्शनरी सामान की तय सीमा होने के कारण जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित ज्ञापन GST कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी को दिया और निवेदन किया की बाजारो में पुलिस द्वारा जानकारी के अभाव में कन्फैक्शनरी की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। GST कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी ने जल्द ही इस पर निर्णय कर जानकारी देने की बात कही।
कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के महामंत्री निखिल गुप्ता ने बताया की कन्फैक्शनरी व्यापार लॉकडाउन के कारण 21 मार्च 2020 से पूर्णतया बन्द है, कन्फैक्शनरी उत्पाद मुख्यतः खाद्य पदार्थ से संबंधित है, इसमें एक्सपाइरी डेट होती है तथा चॉकलेट गर्मी के कारण पिघलकर खराब हो सकती है। कन्फैक्शनरी उत्पाद जनरल स्टोर (आवश्यक वस्तुयों की दुकान) में ही बिकता है इससे मौजूदा व्यवस्था में कोई व्यवधान नही होगा अतः कन्फैक्शनरी व्यापार की थोक दुकानों को अन्य थोक बाज़ारो के साथ सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
कानपुर उद्योग व्यपार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद जैन जी के नेतृत्व में कानपुर महानगर कन्फैक्शनरी एसोसिएशन के महामंत्री निखिल गुप्ता ने ज्ञापन दिया ।
Leave a Reply