कानपुर । कानपुर जोन ए डी जी अभिनाश चंद्र ने कल्यानपुर थाने का औचक निरीक्षण कर के वहां के समाधान दिवस की हक़ीक़त जानी तथा अपराध की रोक ठाम के लिए हो रही कार्यवाही के मद्देनजर रजिस्टर देखे उस बावत थाना पुलिस से चर्चा की । वही दूसरी तरफ थाने की गन्दगी देखकर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाईं जिसे देखकर साथ आए डिप्टी एसपी और एडिशनल एसपी के माथे पर पसीना आ गया | एडीजी के औचक निरिक्षण से थाने में तैनात सिपाही दरोगा के हाथ पांव फूल गए। समाधान दिवस होने के कारण कई फरियादी पहुंचे तो ए डी जी ने उनकी फरियाद सुन कर डिप्टी एसपी को एक नई टीम बना कर सभी मामलो के जाँच के आदेश दिए । निरक्षण के दौरान थाने की मैस में गंदगी देख भड़के ए डी जी ने थाना प्रभारी को जमकर लताड़ लगाते हुए 15 दिनों में साफ सफाई के आदेश दिए अन्यथा कार्यवाही भुगतने का अल्टीमेटम दिया । थाने के सिपाही दरोगाओं ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए कई फरियादियो को एडीजी से मिलने ही नहीं दिया जिन्होंने ए डी जी को थाने से निकलते समय ही गेट पर रोक कर अपनी फरियाद सुनाई तो एडीजी ने सभी को दिया न्याय मिलने का आश्वासन दिया । थाने के हालात पर पूछे गए सवाल पर ए डी जी अभिनाश चंद्र ने कहा की हर थाने में कोई ना कोई कमी रहती है जिसका दिन पर दिन सुधर हो रहा है।
ADG जोन कानपुर अविनाश चन्द्र, साथ मे एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे ।
Leave a Reply