शाह मोहम्मद
मदर टेरेसा फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ. मो. नासिर खान ने डॉ. ज़ीशान अंसारी को उ.प्र. के डॉक्टर विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया
कानपुर । मदर टेरेसा फाउंडेशन नेशनल स्तर से लोगो के बीच मे हमेशा किसी ना किसी रूप में कार्य करती नजर आती है कभी लोगो के बीच हेल्थ के विषय मे जागरूक करते हुए, तो लाकडॉन जैसी मुसीबत की घड़ी में जरूररतमंदो को राशन वा जरूरी सामान मुहैय्या कराते हुए इसी संस्था में समाज के प्रति खिदमत का जज़्बा रखने वाले कानपुर के मशहूर समाजसेवी और पेशे से डॉ. ज़ीशान अंसारी की काबिलियत को देखते हुए। मदर टेरेसा फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ. मो. नासिर खान ने उ.प्र. के डॉक्टर विंग का “प्रदेश सचिव” नियुक्त किया।
डॉ. जीशान से बात करने पर बताया कि उनकी संस्था द्वारा Cmo से बात करके जँहा पर लोगो को जरूरत है वँहा पर फ्री हेल्थ चेकप लगाया जाएगा और लोगो को उनकी बीमारी के अनुसार फ्री दवाइयां भी दी जाएंगी तथा उनके कार्यो को देखते हुए उन्हें आयुष का विंग प्रदेश सचिव बनाया गया है
आयुष आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमीओपैथी विभाग संक्षिप्त में आयुष (en:Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy), भारत सरकार का एक सरकारी अंग है।
डॉक्टर विंग के प्रदेश सचिव बनाये जाने पे लोगो ने दिली मुबारकबाद पेश किया जिसमें डॉ. वकारुल इस्लाम,अबरार ,एडवोकेट सैफ,उज़्मा सोलंकी,कवलजीत,संजीव मिश्रा, अरमान खान,रईस अहमद,महबूब आलम अंसारी,मिराज सिद्दीकी,डॉ. नफीस,डॉ. दानिश अंसारी,और प्रदेश के लोगो ने डॉ साहब को अपनी दुआओ से नवाजा सभी लोगो ने डॉ. जीशान के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Leave a Reply