शाह मोहम्मद
कानपुर । 54 दिन के लॉक डाउन के बाद 4.0 लॉक डाउन ने मज़दूरों,ठेले वाले,खुमचे एव रोज कमाने खाने वालों की आर्थिक कमर तोड़ दी है । ऐसे ज़रूरत मन्दों का ख्याल रखते हुए प्रदेश सचिव अरशद खान वा महबूब आलम अंसारी ह्यूमन काइंड संरक्षक के नेतृत्व में हाइवे से गुजरने वाले
ज़रुरत मंद मज़दूरों को बिस्कुट वा पानी का इंतज़ाम किया गया । प्रदेश सचिव अरशद खान ने पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि जो रोज़े की हालत में इस गर्मी की परवाह न करते हुए इस नेक काम में आगे आये ।
जानकारी करने पर डॉ ज़ीशान अंसारी प्रदेश सचिव आयुष डॉ विंग ने बताया कि पूरे देश में मदर टेरेसा की टीम इस खिदमत को अंजाम दे रहे साथ में ह्यूमन काइंड टीम का पूरा सहयोग रहा जिसमे अबरार,अरमान खान,अरशद खान,महबूब,डॉ वाक़रुल इस्लाम,शकील,हबीब,फैज़ बैग,सैफ,अयाज़ काज़ी, आमान इदरीसी,ज़फ़्रूल,अल्तमश आदि लोग शामिल थे ।
Leave a Reply