. आज़म/सिद्दार्थ
कानपुर । कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन व डिस्पोजल के व्यपारियो द्वाराकानपुर । आज कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन व डिस्पोजल के व्यपारियो द्वारा नगर आयुक्त अवनीश सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अपना पक्ष रखते हुए नगर निगम कर्मियो द्वारा प्लास्टिक पैकिंग मटेरियल व डिस्पोजल व्यापारियों का किये जा रहे उत्पीड़न के सम्बन्ध में व्यापारियों ने नगर आयुक्त को अवगत कराया । व्यापारियों ने प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वह शासन और प्रशासन के द्वारा मान्य स्तर का ही पैकिंग मटेरियल व डिस्पोजल आइटम की बिक्री करते हैं परंतु कुछ दिनों से कानपुर महानगर के नगर निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी के द्वारा जिस तरह छापेमारी की कार्यवाही हुई है उससे प्लास्टिक पैकिंग व डिस्पोजल के व्यापारियों में भय का वातावरण बन गया है और व्यापारियों ने नगर आयुक्त को इस बात से भी अवगत कराया कि सभी मन्य- मानक के अनुसार पैकिंग मटेरियल व डिस्पोजल आइटम का व्यापार किया जा रहा है । रघुनंदन सिंह भदौरिया पूर्व विधायक छावनी विद्यान सभा व पार्षद संदीप जयसवाल के नेर्तत्व में हाजी इखलाक मिर्जा (अध्यक्ष कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन), विष्णु डालमिया, भारत केसरी, बिंदु जायसवाल ,राजू श्रीवास्तव, वीरेंद्र अरोड़ा , राजकुमार सचवानी , राजा साहू ,पप्पू गुप्ता , दीपक साहू , रवि जयसवाल आदि लोग उपस्थित थे
Leave a Reply