कानपुर । समाजवादी पार्टी यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा आज रमजान माह के मुबारक मौके पर इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लागू तालाबंदी में जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए रावतपुर,रोशन नगर,आनंद नगर,गणेश नगर,काकादेव आदि क्षेत्रों के रोजेदार जरुरतमंद परिवारों को (सामाजिक दूरी का पालन करते हुए) इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता द्वारा बताया गया कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक रुप से संगठन द्वारा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन विशाल स्तर पर किया जाता था परन्तु वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा लागू की गयी तालाबंदी के अभाव में संगठन के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक नियमित रुप से गरीब व निर्धन परिवारों को राशन व खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता रहा है परन्तु वर्तमान में रमजान की परिस्थितियों को देखतें हुए सभी युवा समाजवादी साथियों द्वारा आज जिला प्रशासन के नियमों का पालन कर (सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए) रावतपुर,गणेश नगर,आनंद नगर,रोशन नगर,काकादेव, बकरमंडी आदि क्षेत्रों के लगभग 50 से अधिक जरुरतमंद परिवारों को रोजा इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया है जिस हेतु क्षेत्रीय जनता द्वारा आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता,करन यादव,सौरभ पाण्डेय,अर्पित यादव,ऋषि कनौजिया, मो० साहिब वारसी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply