कानपुर । वर्ष 2019 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बंद हो चुके कैफे व मोबाइल नंबर अब अभ्यर्थियों के लिए समस्या बन गए हैं बेरोजगारी के इस दौर में अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर खतरा मंडराने लगा है बंद हो चुके इन्हीं मोबाइल व कैफे के नंबरों पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ओ टी पी की दिए जाने को लेकर अभ्यर्थी पशोपेश में है उनकी नियुक्ति एवम आवंटन प्रक्रिया पर बंद कैफे और मोबाइल नंबरों की मानो तलवार लटक रही है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला ने शिक्षक भर्ती में आ रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए यह बात कही । उन्होंने बताया कि शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 06 जनवरी 2019 को हुई थी।अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे आवेदकों ने उस समय अपने मोबाइल नंबर लिखे थे । कुछ आवेदकों द्वारा कैफे के नंबरों को फार्म में लिखा गया था डेढ़ वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद समस्या यह है कि आवेदकों में से कुछ के मोबाइल नंबर तथा कुछ कैफे बंद हो चुके हैं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अभी हाल में शुरू हुई आवंटन प्रक्रिया में इन्हीं बंद हो चुके मोबाइल और कैफे नंबरों पर ओटीपी जारी की जा रही है जिससे अभ्यर्थियों को सूचना मिलपाना असंभव है 18 मई से 26 मई तक आवंटन प्रक्रिया चल रही है यह अत्यंत अल्प समय है इस अवधि में छुट्टियां भी है जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अतः सरकार को आवंटन प्रक्रिया का समय बढ़ाना चाहिए उधर सरकार ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जिनके द्वारा लिखे गए कैफे बंद हो चुके हैं और उनके अपने मोबाइल नंबर भी बदल गए है, को राहत पहुंचाने की दिशा में वेबसाइट जारी की है कहा कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर निर्देशों के क्रम में समस्त वांछित अभिलेखों के साथ उपलब्ध कराते हुए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं । लेकिन अभ्यर्थी का यह कहना है कि जारी की गई वेबसाइट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है ऐसी स्थिति में बरसों से नौकरी की आस लगाए बैठे अभ्यर्थी दर-दर भटकने को मजबूर है।
Leave a Reply