कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कॉंग्रेस जनो ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव वाटिका, मोतीझील स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की । इसके पहले काँग्रेस जनो ने राजीव गांधी की प्रतिमा को दूध और गंगा जल से स्नान कराया और प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की माल्यार्पण के बाद प्रतिमा पर पुष्प चढा कर उन्हें याद किया गया । पुष्पांजलि के समय सभी काँग्रेस ज़न सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक दूसरे से दूरी और मुँह पर मास्क लगाए हुए थे । इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि राजीव गांधी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गरीबों और मजदूरों के हितों को देखते हुए उनके कल्याण लिए अनेक कानून बनाये यही नहीं,गरीबों और मजदूरों को उनका वाजिब अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने कई कानूनों में तब्दीली भी की । अग्निहोत्री ने कहा कि गरीबों और मजदूरों के सच्चे मसीहा को याद करते हुए आज हम कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री, जो कोरोंना के डर से स्वयं अपनी जीवन सुरक्षा के लिये 2 माह से अपने कमरों में बंद होकर बैठे हैं,बाहर निकलें और सैकड़ों हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे खड़े हैं,उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।कार्यक्रम का संयोजन पार्षद कमल शुक्ला बेबी ने किया पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, राजाराम पाल,इकबाल अहमद,अशोक धानविक,राजकुमार शुक्ला,के के तिवारी,राजीव द्विवेदी,सैमुअल लकी सिंह, तुफैल अहमद खान,नरेश त्रिपाठी, ईमेनुअल सिंह अनुराग सिंह,रवि तिवारी,अभिनव भट्ट,नरेंद्र चंचल,संदीप चौधरी,रवि सिंह,अनुराग पाल आदि शामिल थे ।
Leave a Reply