कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संदर्भ में चलाई गयी जनकल्याणकारी मुहिम कोई भी भूखा ना रहे, के साथ कोरोना योद्धाओं का भी हो सम्मान उन्हें भी मिले पर्याप्त खाद्यान्न के अन्तर्गत आज समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्त्ताओं द्वारा वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी में असल रुप से इस महामारी से युद्ध कर रहे कोरोना योद्धाओं अनियमित सफाईकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया तथा ऐसे अनियमित कर्मचारियों जो आर्थिक रुप से निर्बल है तथा जिनके पास परिवार के जीविकोपार्जन एवं भरण पोषण हेतु दैनिक कार्य नहीं है को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी खाद्यान्न किट का वितरण किया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व सपा प्रवक्ता चन्दन गुप्ता ने बताया कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की मुहिम कोई भूखा ना सोये व योद्धाओं का भी हो सम्मान तथा जरूरतमंद को मिले खाद्यान्न” के माध्यम से यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा उक्त सम्मान कार्यक्रम तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है आज ऐसे कर्मियों को खाद्यान्न दिया गया है जो कि नगरीय निकाय में अनियमित कर्मचारी है तथा जिनके पास वर्तमान में आय हेतु तथा परिवार के भरण पोषण हेतु कोई भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है इस कारण इनका हो सम्मान परन्तु इन्हें भी भूख के लिए चाहिये खाद्यान्न के परिप्रेक्ष्य में आज इन्हें खाद्यान्न का वितरण किया गया है वितरण कार्यक्रम का नेतृत्त्व सपा महिलासभा प्रदेश सचिव रेखा यादव द्वारा किया गया मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पू० उपाध्यक्ष करन यादव, सौरभ पाण्डेय,अर्पित यादव,श्रिषि कनौजिया,श्रिषि सिंह वेदी सूजल सैनी आदि द्वारा किया गया ।
Leave a Reply