कानपुर । कोविड-19 महामारी के कारण आयी मुसीबतों का सबसे ज्यादा शिकार देश का मज़दूर हुआ है,जिसको लॉक डाउन के कारण ना तो कोई मज़दूरी मिली जिसके कारण उन मज़दूरों के सामने भूखमरी का संकट आन खड़ा हुआ,उसको देखते हुए उन कामगार मज़दूरों को अपने गृह जनपद का रुख करना पड़ा,लेकिन उन मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की सरकारी अक्षमता के कारण उन मज़दूरों को पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,इसी क्रम में नेशनल हाईवे एन एच 2 कानपुर नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महिला सभा की जिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने गुजरात,बाम्बे,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब, राजस्थान,से बिहार-छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे हजारो की संख्या मे गरीब प्रवासी मजदूरो को रोककर लाकडाउन के सभी नियमो का ध्यान मे रखते हुऎ आपसी दूरी रखकर ठंडा पानी,बिस्कुट,दालमोठ व मास्क आदि वितरित किया,तो वहीं किदवई नगर के ब्लॉक में सौ से ज्यादा व्रद्ध महिला पुरुषों के भोजन की व्यवस्था की ।
अपने घरों की तरफ वापस जा रहे प्रवासी मजदूरो द्वारा बताया गया कि रास्ते मे सरकार की कोई व्यवस्था नही है कुछ समाजिक संगठन के लोगो द्वारा खाने पीने की व्यवस्थाऎ रास्ते मे की जा रही है जिसकी वजह से यह मजदूर वापस अपने घरों को पहुंच रहा है ।
मज़दूरों की सेवा में हेमलता शुक्ला के साथ मुख्यरूप से शुक्ला शशांक शुक्ला पुष्कर पाण्डेय अनामिका गुप्ता विनीत सिंह राजू मिश्रा श्याम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply