कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण ने पीड़ित महिला को कानून से इंसाफ दिलवाने की ठान ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार न्याय की आस में भटक रही बर्रा निवासी एक महिला ने राजेंद्र कुमार वर्मा व राकेश कुमार वर्मा के खिलाफ थाना बर्रा में छेड़छाड़ की तहरीर दी है । महिला ने बताया राजेंद्र कुमार वर्मा व राकेश कुमार वर्मा उसके मकान में किराएदार हैं ।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया दिनाक 20/05/2020 इन दोनों ने अपने पांच छह अन्य साथियों के साथ पीड़िता को खींच कर कमरे में ले जाने की कोशिश की पीड़िता के शोर मचाने पर यह लोग वहां से भाग गए।पीड़िता ने यह भी बताया इससे पूर्व भी यह लोग अश्लील हरकतें करते रहे हैं,जिसकी सूचना 2 मर्तबा डायल 112 को भी दी जा चुकी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि पीड़ित महिला के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अधिकारियों से मिलकर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने का कार्य व समाज में जनता के साथ हो रही घटनाओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि गरीब मजदूर किसान के हित के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पीड़िता के साथ है ।
Leave a Reply