कानपुर। लॉक डाउन के कारण बे पठरी हुई जिंदगी को सामान्य करने के लिए सामाजिक व राजनैतिक लोगों ने बीड़ा उठाया हुआ है,इसी क्रम में सामाजिक लोग अपने स्तर से गरीब व मध्यम मध्यमवर्गीय परिवारों का ख्याल कर रहे हैं तो राजनीति से जुड़े डॉ इमरान भी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटना चाह रहे हैं । डॉ इमरान जहां लॉक डाउन के समय से गरीबों में राशन बांट रहे हैं तो ईद के त्योहार को देखते हुए उन्होंने राशन के साथ ईद की सेवइयां का भी इंतजाम किया है ।
सपा नेता ने 2500 गरीब परिवारों को चिन्हित कर के उनको टोकन दे दिया है ताकि खाद्य सामग्री देते समय किसी तरह की कोई समस्या न उत्पन्न हो,और जो गरीब परिवार लॉक डाउन के कारण ईद की खुशियाँ नही मना सकते वह ईद के मौके पर निराश न होकर अपने घरों पर परिवार के साथ ईद मना सके ।
Leave a Reply