कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते गरीब असहाय मजदूरों की मदद करना एवं घर घर जाकर खाद्य सामग्री एवं जगह-जगह पर भंडारा करवा कर साथियों के साथ गरीब के घर तक पहुंचा देना यह कार्य सराहनीय है देश में जनता कोरोना महामारी से अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रही हैं उसी दूसरा पहलू यह भी है कि गरीबों की सेवा करना भी एक पुण्य का कार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिमन्यु गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित कर कोरोना फाइटर का खिताब दिया। संजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते हम सबका कर्तव्य है कि इंसान इंसान के काम आए लाखों प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं हम सबको मिलकर मदद करनी चाहिए ।
Leave a Reply