पीड़ित-जय प्रकाश
शाह मोहम्मद
सावधान! ठगी को फेसबुक मैसेंजर से इमोशनल सन्देश भेज रहे साइबर अपराधी,पेटीएम-गूगल पे से करा लेते रकम ट्रान्सफर
कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र के ओम पुरवा निवासी जय प्रकाश ने बताया कि जे०पी० जेनेरेटर के नाम से दुकान है । उन का आरोप है की दिनांक 22/05/2020 रात 01:00 बजे फेसबुक मैसेंजर साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया । जब तक इसकी भनक उन्हें लगती तब तक कई लोग उसके झांसे में आकर ठगी के शिकार हो गए। साइबर अपराधी ने एक साथ सभी लोगों को मैसेज किया कि मेरा एक छोटा बच्चा वेंटिलेटर पर है । गंभीर अवस्था मे वह अस्पताल में भर्ती है। इलाज में बहुत खर्च हो रहा है। इसलिए फोन पे अथवा गूगल पे द्वारा तत्काल 15 हजार रुपये भेजो। साथ ही गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती एक लड़के का फोटो भेज दिया। मदद से संबंधित मैसेज मिलते ही कानपुर निवासी रोशनी ने 5000 रुपये दिनांक 23/05/2020 को प्रातः 08:16 मिनट पर तत्काल A/C 8572095648 IFSC peytm 0123456 पर पैसा ट्रांसफर कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने सुबह जय प्रकाश को फोन किया तथा पैसा भेजने से संबंधित जानकारी ली। जब उन्होंने कहा कि उनका मैसेंजर एकाउंट हैक कर लिया गया है। इसके बाद उन्होंने कई लोगों को फोन कर मैसेंजर हैक होने की बात सामने आई पीड़ित ने सम्बंधित थाने में शिकायत दर्ज कराया
Leave a Reply