आज़म/शाह मोo
कानपुर । कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के तत्वाधान में एक्सप्रेस रोड पार्किंग नंबर 7 मैं उत्तर प्रदेश द्वारा जनहित में लिया गया 50 माइक्रान से मोटी पॉलीथिन को प्रतिबंध के बाहर रखने के निर्णय की सराहना करते हैं आज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी इकलाख मिर्जा ने कहा कानपुर के सभी प्लास्टिक व डिस्पोजल व्यापारी सरकार के मानक के अनुसार ही सामान का व्यापार करेंगे पतले व महीन प्लास्टिक बेचने वालों व्यापारियों का बहिष्कार किया जाएगा सरकार का यह निर्णय बहुत ही सराहनीय कदम है डूबते हुआ व्यापार को तिनके का सहारा है कानपुर ऐसोo के महामंत्री विश्णु डालमिया ने जनता से अपील की की वे वो खाने पीने की वस्तुओं को पन्नी में भर कर ना फेकें जिससे जानवर आदि पालीथिन न खा सकें प्लास्टिक एसोसिएशन ने आज समीक्षा बैठक में 50 माइक्रोन से कम मोटी प्लास्टिक का व्यापार ना करने की शपथ ली बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया को 51किलो की माला पहना के सम्मान किया गया विधायक ने भविष्य में कभी भी प्लास्टिक व्यापारियों पर संकट की स्थिति में साथ देने का वादा किया कार्यक्रम के पश्चात व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुनंदन सिंह भदौरिया हाजी इकलाख मिर्जा विष्णु डालमिया परमानंद राठौर रोशन गुप्ता बिंदु जायसवाल संदीप जायसवाल छोटू जायसवाल राजा साहू आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply