कानपुर । जाजमऊ चौकी के सिपाही के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चौराहे से सिद्धनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था । जिसके चलते 28 दिन के बाद मंगलवार को रास्ता खोला गया । इस दौरान इलाके के लोगों ने पुलिस पर पुष्पवर्षा भी की । 27 अप्रैल को जाजमऊ चौकी का सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकला था । उसके बाद इलाके का एक दुकानदार भी पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिस ने हॉट स्पॉट घोषित कर बेरेकेडिंग लगाकर इलाके को सील कर दिया था । साथ ही लोगों का घरों से बाहर तक निकलना बंद हो गया था । इलाके में होम डिलीवरी व ठेलेवाले ही राजमर्रा के सामान को पहुंचा रहे थे । करीब तीन दिन पहले चौकी के इलाके को ग्रीन जोन घोषित कर दिया था । लेकिन पुलिस ने बेरेकेडिंग नहीं हटाई थी । इलाके में दरगाह शरीफ भी है जिसमें ईद के चलते लोग नमाज पढ़ने न आ सकें । इसके लिए पुलिस ने दो दिन बेरेकेडिंग लगाई रखी । मंगलवार की सुबह पुलिस ने बेरेकेडिंग हटाई । जिस पर इलाके के समाजसेवी अनवार हुसैन,नदीम तारिक, इजाज शाह,अमजद अली,राजू आदि ने पुलिस पर फूल बरसाकर उनको धन्यवाद दिया ।
Leave a Reply