कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के सदस्यों ने केंद्र में भाजपा की दूसरी सरकार के प्रथम वर्ष को व्यापारी,किसान ,मज़दूर,युवा के लिए बर्बादी वाला बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए,उचित दूरी बनाते हुए,ग्रीन ज़ोन माल रोड में हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए सड़क किनारे भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकित्रत हुए व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में तख्तियां,कटोरे,बैनर ले रखे थे । अभिमन्यु गुप्ता ने इस मौके पे कहा कि भाजपा सरकार ने पहले से ही नोटबंदी और जीएसटी से तबाह हुए व्यापारियों को लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान मदद और नई ज़िन्दगी देने का वादा किया था जो एक साल में ही झूठा निकला । न जीएसटी का सरलीकरण हुआ और आज भी पेट्रोल,डीज़ल, बिजली को जीएसटी के अंतर्गत नहीं लाया गया। 30 मई 2019 को नई सरकार बनते ही न तो जीएसटी में राहत मिली और न ही अर्थव्यवस्था में कोई सुधार हुआ।उल्टा यस बैंक जैसी संस्थाएं डूब गईं।एनपीए और बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े।जीडीपी अपने सबसे खराब स्तर पर आ गई।और गरीबी में आटा गीला जैसी नौबत लेकर आया कोरोना की वजह से लागू किया लाकडाउन।बिना तैयारी और बिना आपदा प्रबंधन के लागू किया गया लाकडाऊन व्यापारियों, किसान,मज़दूरों,युवाओं के लिए मौत बनकर आया । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि आज ही केंद्र सरकार द्वारा बिना तैयारी के चलते लॉकडाउन और यूपी सरकार के झूठे वादों के चलते लखीमपुर खीरी निवासी भानुप्रकाश गुप्ता ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त की।कितने मज़दूर और किसान आत्महत्या कर चुके हैं।कितने पैदल चलते मर गए।मदद की जगह 20 लाख करोड़ का कर्ज़े वाला पैकेज घोषित करके भाजपा सरकार ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।न बिजली बिल माफ हुआ और न ही टैक्स।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।भाजपा सरकार का प्रथम वर्ष व्यापारियों,किसानों,मज़दूरों की बर्बादी का वर्ष रहा इस कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,विनय कुमार,हरप्रीत भाटिया लवली, मनोज चौरसिया,सहजप्रीत सिंह,गौरव बकसारिया, अमित तिवारी,अंकुर गुप्ता,करन साहनी,यशुगुप्ता,संदीप, राहुल,राज, आकिब खान आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply