कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा इस कोरोना महामारी कोविड-19 के समय जो लॉक डाउन किया गया इसके अंतिम दिन तक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड व एसोसिएशन के द्वारा खाना व राशन बांटा गया शहर के अंदर तमाम गरीबों को व मजदूरों को राशन के पैकेट बना कर दिए गए साथ ही साथ लंच पैकेट भी प्रतिदिन बांटे गए एवं बाहर से आने वाले तमाम प्रवासी मजदूरों को भी जो हाईवे में सड़क के रास्ते से जा रहे थे व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन के द्वारा अपने घरों की ओर जा रहे थे उनको भी भोजन के पैकेट व पानी दिया गया इस कार्य को एसोसिएशन लगातार 60 दिनों से कर रहा है इस कार्य को करने के लिए तमाम लोगों ने जो मसीह समाज के पादरी हैं व एसोसिएशन के सहयोगी हैं उन्होंने किया । पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य जो भलाई का है की तमाम गरीब लोगों को भोजन दिया जाए यह भलाई का कार्य चर्च एसोसिएशन लगातार कानपुर शहर में प्रत्येक सप्ताह करता रहेगा और उन लोगों की मदद के लिए जो भूखे हैं जिन्हें जरूरत है उनके लिए भोजन का इंतजाम सप्ताह में एक दिन करते रहेंगे ताकि हमारा शहर व तमाम जरूरतमंद लोग आत्मनिर्भर हो सकें और उनका पेट भी भर सकें इस कार्य में परमेश्वर हमारी मदद करें!जिनमें प्रमुख रूप से पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी अजीत एनशन ,पादरी संजय आल्विन, पादरी राजकुमार ,पादरी रवि कुमार, पादरी हरि सिंह, पादरी भीम सिंह ,पादरी बृजेश कुमार, भाई सुमित मसीह,भाई यशभ आल्विन,डॉक्टर सी डैनियल एवं अनय लोग सम्मिलित थे ।
Leave a Reply