कानपुर । कोविड-19 की महामारी को देखते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कानपुर नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया के नेतृत्व में स्कूल की फीस माफी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया ने कहा कि आपको ज्ञात हो उत्तर प्रदेश का अभिभावक हमेशा से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु अस्तमनिर्भर रहा है लेकिन अचानक पूरे विश्व मे आयी कोविड19 नामक महामारी से हर तबके के लोगों पर अत्यधिक मार पड़ रही है।पिछले कुछ दिनों सर इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रारम्भ किये गए लॉक डाउन में सरकार,शाशन एवं प्रशाशन द्वारा किये गए कार्य अत्यंत ही सराहनीय है । परंतु इस लॉक डाउन के कारण लोगों की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गयी है ,लोगों की आय पूर्णतयः रुक गयी है तथा सरकार द्वारा आम जनमानस को किसी भी प्रकार की राहत नही मिली है जैसे बिजली बिल,गृहकर,जलकर,यहाँ तक कि बैंको के ऋण की किश्तों में भी कोई राहत नही मिली है जिससे सभी अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है । उत्तरप्रदेश के अभिभावको की तरफ से इस अचानक आयी हुई आपदा के समय स्कूलों की पहली तिमाही की फीस माफी की योजना बनाकर उसे कार्यन्वित करें जिससे प्रदेश की जनता अभिभावकों को इस आर्थिक मंदी के दौर में कुछ राहत मिल सके । ज्ञापन के दौरान जनसत्ता दल कानपुर नगर कमेटी नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया प्रधान महासचिव जितेन सिंह राठौर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राजावत, नगर प्रवक्ता विनय पांडे एडवोकेट प्रवक्ता, नगर महासचिव प्रेम कुमार शर्मा, नगर उपाध्यक्ष दिलीप सिंह सेंगर, ज्ञापन देने में उपस्थित रहे ।
Leave a Reply