कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते जनता में बीमारी को लेकर भय व्याप्त है क्योंकि कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं है इलाज केवल शारीरिक दूरी साफ सफाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा सिखों की शान पगड़ी द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई इसी मुहिम के तहत आज कानपुर के जिलाधिकारी महोदय को पगड़ी द्वारा निर्मित पहला मास्क भेट कर अभियान की शुरुआत की गई जिलाधिकारी ने भी इस प्रयास की सराहना की इसके उपरांत शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए जा रहा था सब्जी का ठेला लगाने वाले, ई रिक्शा चालक, माल गाड़ी वाले इत्यादि लोगों को मास्क दिया गया साथ ही अपील की गई कि कोरोना महामारी से अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क अवश्य पहने प्रतिदिन 250 से 300 मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है । जिस प्रकार से कोरोना से आम आदमी जूझ रहा है उसका एक अच्छा उपाय है कि अपनी सुरक्षा के लिए जब भी घर से निकले मास्क अवश्य पहनें यही अपील आज मोर्चा के सदस्यों द्वारा आम जनता से की गई । मुख्य रूप से उजमा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,अजीत सिंह,ठाकुर वीर सिंह परमजीत सिंह,जसप्रीत सिंह,सिमरन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply