कानपुर । समाजवादी पार्टी में अपनी अलग पहचान रखने वाली महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत, नित्य नए काम करके सुर्खियों में रहती हैं । इसी क्रम में नूरी शौकत ने विश्व साइकिल दिवस में (पार्टी का चुनाव चिन्ह) साइकिल बच्चों में बांटकर खूब वाहवाही लूटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने विश्व साइकिल दिवस पर बच्चों में साइकिल बांट कर अनोखी पहल की बच्चे भी सपा नेत्री द्वारा मिली साइकिल पाकर फूले नहीं समा रहे थे ।
विदित हो कोरोना काल में भी नूरी शौकत ने गरीब मजदूरों, के लिए जनता किचन चालू रखा था । जिसमें वह रोजाना लगभग 350 से 400 लोगो के खाने का इंतजाम करा रही थी । इसी के साथ वह गरीब परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था भी करा रही थी ।
सपा नेत्री की समाज सेवा आज सपा कार्यकर्ताओं मैं चर्चा का विषय बना हुआ है।
Leave a Reply