नदीम सिद्दीकी………
कानपुर/आज दिन रविवार को शिवसेना कानपुर मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक बर्रा -6 स्थित पार्टी कार्यलय मे सम्पन्न हुई बैठक में कोविड-19 के दौरान आमजनमानस को होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री शिवकुमार विश्वकर्मा मण्डल प्रमुख ने पदाधिकारियों को बताया कि देश मे कोविड 19 वायरस से अब तक हजारों जाने जा चुकी है। वही राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस मरीजों की टेस्टिंग मे घोर लपरवाही की गयी है। कानपुर नगर मे आज टेस्टिंग के नाम पर कोई बडा इतंजाम नहीं है वही ग्रामीण क्षेत्रों मे बहुत ही गम्भीर हालात है।अभी हाल ही मे अमर उजाला पेपर न्यूज मे छपी खबर बिधनू ब्लॉक के कुरौन गाँव मे क्वाँरंटीन सेंटर से छ: युवक गायब हो गये ऐसी खबरों से ही पता चलता है राज्य सरकार संक्रमित बीमारी को लेकर कितनी गम्भीर है लाँकडाउन एक तक तो ठीक रहा परन्तु लाँकडाउन 2,3,4 मे गरीबों का मजाक बनाया गया। सब्जी बेचने वालों पर लाठीचार्ज कर दौड़ाया जाता है वही शराब लेने वालो का फूलों से स्वागत किया जाता है। आज जब लाँकडाउन की जरूरत है तब जन -मानस को छोड दिया गया ये कहकर कि आत्मनिर्भर बनो आखिर ये भारतीय जनता पार्टी का कैसा रामराज्य है।वहीं राशन की दुकानों की कालाबाजारी चरम पर है कोटा धारक सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को पाँच किलो गेहूं व दो किलो चावल देना निधारित है लेकिन कालाबाजारियों के चलते मात्र तीन किलो गेहूं और एक किलो चावल ही प्राप्त हो रहा है मण्डल प्रमुख ने कहा कि बहुत जल्द ही शिवसेना कानपुर मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर आमजनमानस की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा । बैठक मे मुख्य रूप से- श्री बंटू यादव जिला अध्यक्ष, श्री सर्वेश शर्मा जिला अध्यक्ष ग्रामीण,श्री विकास मिश्रा जिला अध्यक्ष युवा शाखा, श्री कामेश्वर शास्त्री मंडल कार्यवाहक प्रमुख,श्री सत्य प्रकाश विश्वकर्मा मंडल प्रचार प्रमुख, श्री आत्मानंद महाराज मंडल प्रवक्ता, शिवम शुक्ला मंडल प्रचार सचिव, उमेश सोनी मंडल संयुक्त सचिव,सत्य प्रकाश गुप्ता सचिव, वैष्णो राठौर वार्ड-9 प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply