रियाज़ खान रज़वी/ध्रुव ओमर
कानपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी 7 सितम्बर को कानपुर नगर आकर नगर निगम जल निगम समेत अन्य विभागों की लगभग 850 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे वहीँ कारगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की विशाल मूर्ती का भी अनावरण के साथ ही देश के पहले बायो टॉयलेट का भी उद्घाटन करेंगे जिसकी तैयारियों को लेकर आज भाजपा के नेताओ ने नगर आयुक्त के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया की मुख्य मंत्री जी का कार्यक्रम आ गया है वह 7 सितम्बर को कारगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद की विशाल मूर्ती का अनावरण व देश के पहले बायो टॉयलेट कॉम्पलेक्स का भी शुभारम्भ करंगे वहीँ सी एस ए में 850 करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे साथ ही सभागार में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करेंगे | जिसको लेकर भाजपा विधायको के साथ रूठ व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है | उधर भाजपा एम् एल सी अरुण पाठक ने निरीक्षण के दौरान कुछ कमियो को दूर करने की बात कही उन्होंने सी एम् आगमन के साथ ही कई कई मंत्रियो के आने की बात कही |
Leave a Reply