कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रादेशिक महामन्त्री सरदार गुरूजिंदर सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन मेल कर उत्तर प्रदेश के बांस,बल्ली व लकड़ी के किसानो को भी मंडी शुल्क से निजात दिलाने की माँग की । विगत ५ जून २०२० को भारत सरकार द्वारा अध्यादेश (मंडी शुल्क) जारी हुआ । जिससे देश के किसानो को अब ए एम पी एस की परिथि के बाहर मंडी शुल्क से अवमुक्त किया गया है । चूँकि अध्यादेश में कृषि उत्पादन गल्ला,तिलहन आदि को रखा गया है । बाँस,बल्ली व लकड़ी के किसानो को इससे राहत मिलेगी या नही इसमें भ्रम की स्थिति हो गयी है । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरूजिंदर सिंह ने आज संगठन के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों से फ़ोन पर बैठक की । निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन मेल कर प्रदेश के बाँस,बल्ली व टिम्बर उपज की पैदावार करने वाले किसानो को भी मंडी शुल्क से निजात मिलनी चाहिए ।मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन मेल कर मंडी शुल्क समाप्त करने की माँग टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल ने की । प्रांतीय बैठक में कोषाध्यक्ष अतुल ओमर ,उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी,प्रवीण कुमार दीक्षित,अत्तहरूद्दीन,ज़िलाध्यक्ष हापुड़ संजीव गोयल,शौकत अली,सर्वेश गोयल,ज़िलाध्यक्ष इटावा सलाऊदीन,ज़िलाध्यक्ष हाथरस ललितेश गुप्ता,सतीश सिंह ,अवधेश कुमार गुप्ता,सहीर अली,मनोज गुप्ता,शमशुल् खान,अरविंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे ।
Leave a Reply