कानपुर 11 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो, बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा था। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने 82 दिन पूरे करने के बाद आज मानव सेवा का समापन किया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन की घोषणा के बाद ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को प्रतिदिन भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा था ग्रुप ने शहर को पांच जोन में बांटकर लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 82 वां दिन मानव सेवा के समापन मे अभी तक 506 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा 1889 गरीबो को राशन की किट व 49,200 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिलाया रमाज़ानुल मुबारक माह में 480 गरीब-बेसहारा परिवारों को अफ्तार-सहरी व 680 गरीब-बेसहारा परिवारों को ईद किट दी ग्रुप की टीम ने इन 82 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार किया। ग्रुप की टीमे दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन व राशन किट तैयार कर उसकी पैकिंग करने के बाद पैदल व अपने टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलती थी व गरीबों व ज़रुरतमंदों की लिस्ट बनाकर उसकी तस्दीक कर उनके घरों में राशन किट पहुंचाने व जो मरीज़ अपनी दवा का पर्चा दे जाते है उनको एक सप्ताह की दवा उपलब्ध कराकर उनकी मदद इन 82 दिनों में की।
82 दिनों से लगातार खिदमते खल्क कर जो खुशी मिली उसकों अल्फाजों में बयां नही किया जा सकता गणेश शंकर विधार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी पूरे देश में मानव सेवा में सबसे आगे रही मानव सेवा का कार्य धार्मिक-सामाजिक व राजनैतिक दलो के लोगो ने जिस तरह खिदमात को अंजाम दिया उसे देखकर देश के दूसरे शहरों के लोगो ने भी मानव सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाया। ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को मास्क बांटे और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र कराया व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो बस्तियों में जागरुकता अभियान भी समय-समय पर चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीमों ने कानपुर नगर के क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर पुलिस का भी हर संभव सहायता की लाकडाउन-5 में छूट मिलने पर कानपुर की आवाम को ज़्यादा सतर्क-सावधान रहने की ज़रुरत है लापरवाही परिवार,क्षेत्र,शहर व देश को नुकसान व परेशानी बढ़ सकती है लाकडाउन – 5 में छूट के बाद 1 जून से 11 जून तक 11 दिनों में ही कोरोना पाजीटिव मरीज़ो में बेतहाशा संख्या बढ़ना चिंता का विषय है लाकडाउन-4 में कानपुर नगर में एक समय कोराना एक्टिव केस 20 से कम हो गये थे अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 250 से भी ज़्यादा हो गयी है। श्री डेविड ने कहा कानपुर नगर के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं व जिला प्रशासन की सूझबूझ व कोराना के संक्रमण को फैलने से रोकना के लिए 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल न खोलने का अच्छा निर्णय साबित होगा जिला प्रशासन इस ओर भी गौर करें मरीज़ो की संख्या में जब तक कमी नही आती तब तक सुबह 6 से 11 बजे तक व शाम 4 बजे से 8 बजे तक ही छूट दी जाये जितनी संख्या 70 दिनो में नही थी उतनी संख्या महज़ 11 दिन में बढ़ना संक्रमण की स्थिति भयावह होने की तरफ इशारा है उसे रोकना अत्यंत आवश्यक है ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम के इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद वसीम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, शफाअत हुसैन, मोहम्मद आसिफ खान, एजाज़ रशीद, परवेज़ आलम, फाज़िल चिश्ती, शमशुद्दीन फारुकी, नूर आलम, हाजी मोहम्मद नासिर खान, रौनक अली, शेरज़मा अंसारी, मोहम्मद शारिफ खान, निज़ामुल हक़, नईमुद्दीन फारुकी, मोहम्मद शाहिद, एहसान खान, शकील अब्बा, सैय्यद शाबान, शाहबुद्दीन, मोहम्मद निहाल, हबीब आलम, कौसर अंसारी, मोहम्मद मुबश्शीर, कुतुबुद्दीन खान, मोहम्मद रज़ा खान, अफज़ाल अहमद, एजाज़ हुसैन, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद उवैश, अबरार अहमद, शाह आलम आदि लोग मानव सेवा मे लगे रहे।
Leave a Reply