प्रशासन ने कचहरी के वकील संक्रमित होने पर एव कोरोना संक्रमित संदिग्धों के आस पास के लोगों की मेडिकल जांच कराई
शावेज़ आलम✍✍✍
● प्रशासन की अपील को अब नजरअंदाज ना करें आप
अपनी सुरक्षा स्वयं सामाजिक दूरी बना कर अपने परिवार
का भला करें
● हाट स्पाट एरिया के सील किए जाने के बाद भी दो
लोग मेडिकल टीम के द्वारा जांच के समय घर पर
नदारत मिले
●लापरवाही की हद है
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर के हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र हूला गंँज चौकी के पास जहाँ कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे आज मेडिकल की टीम पहुच कर कोरोना पाजिटिव मिले मरीजों के सम्पर्क में आये परिवार और दोस्तो आस पास की चेकिंग के लिए मेडिकल टीम पहुंची
सीoओo श्वेता यादव के निर्देशन में इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं एल आई यू संजीव दीक्षित स्वयं ने एक एक कर के उन सभी लोगो की जांच कराई जो किसी ना किसी प्रकार सम्पर्क थे ।
वही आज मेडिकल रिपोर्ट में मेयर पुत्र और अधिवक्ता के अलावा कचेरी की दोनों संस्थाओं के संयुक्त मंत्री भी संक्रमित निकले । वहीं अधिवक्ताओं ने जिला जज से 10 दिनों तक कचेरी बंद करने का निवेदन किया है ।
Leave a Reply