क़ानपुर । शहर में अनलॉक 1 काल में ताबड़तोड़ कोरोना संक्रमण मामले उजागर होने से चिंतित व्यापारियों ने एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात कर मांग रखी कि बाज़ारों में सख्ती से नियमों का पालन करवाइए वरना अपना कानपुर वुहान जैसी स्तिथि में आ जाएगा । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज कोतवाली में एसपी पूर्वी राजुकमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनसे कहा कि पुलिस ने अगर बाज़ारों में सख्ती नहीं की तो इसकी बहुत महँगी कीमत कानपुर को चुकानी होगी जिसकी सबसे बड़ी मार व्यापारी व उनके परिवारों को पड़ेगीं । नवीन मार्किट,बादशाही नाका,मेस्टन रोड,गया प्रसाद लेन,चौक सराफा,बिरहाना रोड,चमनगंज, रहमानी मार्केट,हरबंसमोहाल,नयागंज समेत मुख्य बाज़ारों में आने वाले ग्राहक नियमों को दरकिनार किये हुए हैं।मास्क पहनने से लेकर हाथों को सैनिटाइज करने की क्रिया में घोर लापरवाही की जा रही है।बाज़ारों में दुकानदार तो मास्क भी पहने रहते हैं और सैनिटाइजर भी रखते हैं पर ग्राहक नहीं मानते।सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि हर बाजार में कम से कम 10 सिपाहियों की ड्यूटी इस बात को सुनिश्चित करवाने के लिए लगाई जाए कि कोई बिना मास्क दिखे ही नहीं चाहे परिस्तिथि कोई भी हो और किसी भी हाल में दूरी बनाकर ख़रीददारी करने का नियम न टूटे।हक़ीक़त ये है कि टेस्ट की तादाद कानपुर में कम है वरना इस वक़्त कानपुर में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिलेंगे।विशेषकर इस बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि दुकानों के आसपास अनावश्यक बैठक या भीड़ न लगे।कौन कोरोना संक्रमित है ये किसी को पता नही होता और समान बेचते वक़्त जाने अनजाने लोगों से मिल जाता है।और ऐसे ही संक्रमण फैलता है।सख्ती से नियमों का पालन नहीं करवाया गया तो कानपुर की स्तिथि बद से बदतर हो जाएगी।पुलिस को सख्ती करनी होगी । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की प्रमुख बाजार एसपी पूर्वी के अधिकार क्षेत्र में ही आते हैं इसलिए उनसे मिलकर ही बाज़ारों में नियमों के सख्ती से पालन की मांग की।व्यापारी पूरी तरह से साथ है पर दूसरों की गलती की सज़ा व्यापारी व उसके परिवार को भुगतनी पड़ती है।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल, राजेन्द्र कनौजिया,जीतू कैथल मौजूद थे ।
Leave a Reply