रियाज़ खान रज़वी
कानपुर । शहर में दिन दहाड़े भरे बाजार पुलिस के मुखबिर की ताबड़ तोड़ गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी | भरे बाजार फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए जिसका फायदा उठाकर हत्यारे मौके से फरार हो गए | हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारो की तलाश में जुट गयी |
चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बँगला इलाके में कैबनेट मंत्री सतीश महाना के घर से कुछ ही दूरी पर बृजेश पाल नामक युवक पर तीन लोगो ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी | बृजेश को करीब पांच गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | ह्त्या करने के बाद हत्यारे बड़े आराम से फरार हो गए | दिन दहाड़े ह्त्या होने की सूचना पर हजारो लोगो का हजूम घटना स्थल पर जमा हो गया | दिन दहाड़े ह्त्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाँच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम भिजवाया | मृतक बृजेश पाल लाल बँगला में ही प्राची टेलीकॉम के नाम से दूकान किये हुए था और वह काफी समय से पुलिस का मुखबर बना हुआ था | घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्या ने बताया कि बृजेश पाल नामक युवक की गोली मारकर ह्त्या की गयी है कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले है उसके आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है |
हालाँकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के तलाश करने की बात कह रही है लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज मिले है उसमे कही भी अपराधियों की तस्वीर दिखाई नहीं दे रही है | अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी की दिन दहाड़े हत्या करने वाले अपराधियों पकड़ पाती है या फिर वो अपराधी इसी तरह खुलेआम सडको पर कत्लेआम करते रहेंगे |
Leave a Reply