कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक्सप्रेस रोड के व्यापारियों की बैठक में कहा गया कि कानपुर शहर के विभिन्न मुहल्ले एवं बाजार भी अब कोरोना से अछूते नहीं रहे परंतु इसमे कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है। परंतु सतर्क रहने की ज़रूरत है । एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल में रोशन गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों की सलाह से निर्णय लिया गया कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचने के लिए एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
संरक्षक ज्ञानेश मिश्रा ने कहा हमे नहीं पता होता है कि हमारे बाजार में प्रवेश करने वाला व्यक्ति कोरोना द्वारा प्रारंभिक रूप से संक्रमित है अथवा नहीं। हमे ये भी नहीं पता होता है कि बाजार में आने वाला व्यक्ति कहाँ कहाँ से अथवा किन किन जगहों से होकर आया है।ऐसे व्यक्ति का अपने दुकानों में बैठाना और इस दौरान दूकान की विभिन्न वस्तुओं को हाथ लगाना हमारे लिए घातक हो सकता है क्योंकि जाने अनजाने हम उन्ही स्थानों को बारम्बार छू सकते हैं । अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कहा कि बाजार के बाथरूम की समस्याएं भी हैं लोग खुले में पेशाब करते रहते हैं।बाज़ार में लग रहे जाम को देखते हुए कुछ निर्णय एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा लिये गये हैं जिनका अनुपालन करना हम सभी का दायित्व है। यह भी तय हुआ कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण किया जाएगा। बैठक में इखलाक मिर्जा, अनुराग साहू,सुनील मिश्र व श्याम मुलचंदनी,सचिन त्रिवेदी ,मुन्ना पुरवार,विशाल जायसवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply