कानपुर । कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन की बैठक एक रेस्टोरेंट बर्रा 2 मे अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करता है कि समस्त बसों का टेक्स्ट 6 माह का माफ किया जाए बसों की बीमा अवधि में छह माह की बढ़ोतरी की जाए कोरोना महामारी के चलते समय बस मालिकों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दीया है बस मालिकों को रुपए 25000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाए बसों की फिटनेस परमिट की समय अवधि में छह माह की बढ़ोतरी की जाए कानपुर महानगर में डग्गेमार गाड़ी है जैसे टाटा मैजिक आदि गाड़ियों को प्रतिबंधित किया जाए ताकि बाहर से आए बाकी गाड़ियों से संक्रमण का खतरा है ऐसी स्थिति को देखते हुए रोका जाए सीएनजी प्रमाण पत्र की जांच एवं ड्राइविंग लाइसेंस रिनिवल की बढ़ोतरी 6 माह की जाए। बैठक के दौरान अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी लाला पंडित बाबूराम राजपूत राजा पाठक धर्मेंद्र सिंह कैलाश यादव भूरा भारत सिंह चौहान श्याम सुंदर प्रदीप यादव विनोद केसरवानी दीपक सिंह आदि लोग रहे।
Leave a Reply