● विनियमितिकरण न हुआ तो 15 अगस्त को लेगे जल
समाधी
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर भैरो घाट पर जल सत्याग्रह किया ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो को पुरा करने का आस्वाशन दिया
उसके बावजूद न तो सम्पूर्ण समायोजन हुआ, न ही विनियमितिकरण हुआ,और न ही नियमावली संशोधन व आयु सीमा शिथिलता हुई ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पिछले डेढ वर्ष से शासन मे मामला लम्बित है।मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा है|
वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है की सीजनल संग्रह अमीनो का विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता न हुआ तो 15 अगस्त को सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ जल समाधी लेगे । सरकार ने सीजनल अमीनो व अनुसेवको को भूखो मरने के लिए छोड दिया है । लाक डाउन मे प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको को न तो सेवा मे रखा गया और न ही वेतन दिया गया । सरकार अपने वादे से ही मुकर गयी । जिससे समस्त सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।
आज जल सत्याग्रह करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा यशवन्त सिंह,जगजीवन तिवारी,राम चन्द्र शर्मा, तिलक सिंह आदि शामिल थे ।
Leave a Reply