कानपुर । शहर में साइबर थाना बनकर तैयार हो गया है । जिस का उदघाटन आज आई.जी. रेंज मोहित अग्रवाल ने किया । इस थाने में पुलिस अफसरों को चार्ज भी मिल गया है । आज 23 जून से ही थाने में कार्यवाही शुरू होगी । थाने में रेंज के छह जिलों के मामले दर्ज किये जाएंगे । लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के बाद प्रदेश का ये तीसरा साइबर थाना है । प्रदेश सरकार की योजना प्रदेश में हर रेंज स्तर पर एक साइबर थाना बनाने की है ।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल एसपी ने बताया कि ट्रैफिक लाइन में साइबर थाना बनाया गया है। थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश यादव हैं। एक अन्य इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र यादव की भी तैनाती की गई है। दरोगा ज्ञानेंद्र कुमार व आशुतोष के साथ एक अन्य दरोगा को भी चार्ज दिया गया है। सीओ नजीराबाद गीतांजलि सिंह को थाने का पर्यवेक्षक बनाया गया है इस थाने में आठ महिला व आठ पुरुष सिपाहियों को तैनात किया गया है। थाने में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद और इटावा जिले के आईटी एक्ट तहत मामले दर्ज किये जाएंगे। दर्ज केसों का ब्योरा रीजनल साइबर क्राइम को ऑर्डिनेशन सेंटर लखनऊ और इंडिया साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर दिल्ली जो गृह मंत्रालय के अधीन है,उसको भेजा जाएगा। वहीं से इन सभी मामलों की मॉनिटेरिंग होगी ।
Leave a Reply