● थाना प्रभारी कलक्टरगंज राजेश पाठक की रहीं अहम भुमिका
● जुआ खेलने के बाद पैसे के विवाद मे रशीद नाम के आरोपी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर ज़ुबैर की कर दी थी हत्या
● 15अगस्त 2018 क़ो बरामद हुयी थी लाश जिसकी नही हो पायीं थी पहचान
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर दिनेश कुमार पी के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के निर्देश एंव क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज श्वेता यादव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज राजेश पाठक द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 26/20 धारा 302/201 IPC बनाम अज्ञात का ख़ुलासा करते हुये आरोपी रशीद पुत्र बाबू निवासी डिप्टी पड़ाव देशी ठेके के पास थाना अनवरगंज कानपुर उम्र क़रीब 24वर्ष क़ो गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछ ताछ मे बताया
मैने अपने 4 दोस्तो के साथ मिलकर बीते दिनांक 13/08/2018 क़ो मृतक ज़ुबैर पुत्र वसीर अहमद निवासी 80/20 कुलीबजार थाना अनवरगंज कानपुर नगर क़ो छोटी लाइन माल गोदाम के अन्दर जुआ खेलने के बाद पैसे के लेन देंन क़ो लेकर मार दिया था औऱ उसको बाउंड्री वाल के किनारे भरे पानी मे लाश क़ो छुपा दिया था । जिसकी लाश 15अगस्त 2018क़ो बरामद हुयी औऱ उसको कोई पहचान नही पाया था हमलोग जानते थे पर किसी क़ो बताया नही था
घटना मे शामिल 3 अभियुक्त पहले से है ज़ेल मे एक साथी फरार है
घटना मे शामिल शह अभियुक्त (1) बशर, पुत्र इरफान निवासी 80/20 कुलीबजार
(2) अफरोज पुत्र फिरोज निवासी डिप्टीपड़ाव
(3) नियाज़ ख़ान पुत्र अनवर ख़ान निवासी 85/55 तालऊआ मंडी वर्तमान मे दूसरे मुकदमे मे ज़ेल मे बन्द है तथा एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
Leave a Reply