कानपुर । ख्वाजा-ए-ख्वाजगां हिन्दल वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की शान मे 11 दिन पूर्व न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी नाकाबिले बर्दाश्त है हुकूमत व जिला प्रशासन को चाहिए कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करें इसी माँग को लेकर आज अन्जुमन फ़ैज़ाने ताजुश्शरीया का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे साकेत नगर स्थित पुलिस अधीक्षक दक्षिण कार्यालय मे एक प्राथना पत्र सौंपा प्राथना पत्र के माध्यम से यह माँग की गई कि हिन्दुस्तान के सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ अलैहिर्रहमा की शान मे अमीष देवगन ने आक्रान्ता (हमला करने वाला चिश्ती) व लुटेरा चिश्ती की भाषा का प्रयोग करके न सिर्फ मुल्क के मुसलमानो बल्कि विश्व के करोंड़ो मुसलमानो की भावनाए आहत हुई हैं जिससे मुसलमानो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह (अजमेर शरीफ) मे हर धर्मों के लोग रोज़ाना हज़ारों की संख्या मे हाजिरी देते हैं ऐसे मे इस तरह की तौहीन करना निंदनीय है हाफिज़ फैसल जाफरी ने कहा कि कानपुर मे कई तन्ज़ीम के जिम्मेदारों ने अमीश देवगन के खिलाफ अपने अपने क्षेत्र के थाना मे तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की जिसमे बाबूपुरवा थाना भी शामिल है लेकिन अभी तक कहीं से भी मुकदमा पंजीकृत न होना यह गंभीर विषय है जबकि दूसरे कई शहरो मे मुकदमा पंजीकृत हो चुके है ऐसे मे हमारी संस्था आपसे निवेदन करती है कि ऐंकर अमीष देवगन व सी ई ओ राहुल जोशी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश पारित करे ताकि भविष्य मे कोई दोबारा इस तरह की हरकत न कर पाए प्राथना पत्र समाजसेवक सैयद शाबान की तरफ से दिया गया उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी उनसे करोड़ो लोगो की आस्था जुड़ी है जब तक गुस्ताखे गरीब नवाज़ के खिलाफ कार्यवाई नही होगी हम लोग यह माँग उठाते रहेंगे प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद मोहसिन सिद्दीक़ी,सैयद शाबान, मोहम्मद अनस अन्सारी,अनीस खान,मोहम्मद अयान आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply