कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा । महानगर आशीष चौबे ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है समाज का हर वर्ग परेशान और निराश हूं गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूर हाथों से रोजी-रोटी छिन गई है इस आपदा से छोटे व मध्यम मैं व्यवसायी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं रेहडी,पट्टी व ठेले वालों के सामने भी रोजी रोटी का भयानक संकट है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के बावजूद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतें ना कि यथावत रही बल्कि पिछले 20 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है ऐसा पहली बार है कि देश में कई राज्यों में डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है ऐसे कठिन दौर में यह बढ़ोतरी अमानवीय है व अलोकतांत्रिक है डीजल के दामों की वृद्धि का सीधा असर जनमानस पर पड़ता है और आवश्यक वस्तुएं नहीं हो जाती प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करती है कि आम जनमानस की इस ज्वलनशील समस्या का समाधान अतिशीघ्र करें । महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा की जब से भाजपा सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है । महिलाओं का घरेलू बजट खराब हो रहा है महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है । चैन स्नैचिंग लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही महिला अपने घरों में सुरक्षित नहीं है । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष आशीष चौबे,हरि कुशवाहा सुनील बाजपेई,हेमलता शुक्ला ऋषि दुबे किसलय दीक्षित राकेश रावत प्रभात गहरवार, हाजी अलाउद्दीन वारसी,हाजी अयूब आलम खन्ना,दीपू पांडे,शैलेंद्र मिश्रा,आनंद शुक्ला आदि लोग रहे ।
Leave a Reply