कानपुर । लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने आज सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जाजमऊ पे पेट्रोल पम्प के बाहर सोशल डिस्टेंस के साथ माथे पर काली पट्टी बांधकर व काले गुब्बारे छोड़कर भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध किया।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने भाजपा हटाओ देश बचाओ व मूल्यवृद्धि वापस लो के नारे लगाते हुए काले गुब्बारे छोड़े।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सोचिये कितने शर्म की बात है की भाजपा सरकार में डीजल पेट्रोल से भी महँगा हो गया । 2014 से इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने वाली भाजपा आज शर्मिंदगी में कुछ बोलने की स्तिथि में नहीं है । जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम हैं तब अगर देशवासियों से तेल के लिए 80 रुपये की कीमत ली जाएगी तो इसका मायना तो यही है की भाजपा पूर्ण रूप से सरकार चलाने में विफल है और अब उसको हटना चाहिए।लाकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं।वन नेशन वन टैक्स का वादा भी भाजपा के हर वादे की तरह झूठ उर धोखा साबित हुआ।माल-सामान का परिवहन व उत्पादन 20 प्रतिशत तक महँगा हो गाया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई।व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है । सपा नेता मो शाहरुख खलीफा ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि ने सबकी कमर तोड़ दी है।सपा नेता अरशद खान ने कहा की चीन से आयात ओर अंकुश लगाने पर भी भाजपा सरकार चुप है । सहज प्रीत सिंह ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जब तक तेल की कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार कम नहीं होतीं व तेल को जीएसटी में नहीं लाया जाता,तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,अरशद खान, सहज प्रीत सिंह,परवेज़ मंसूरी,राजू सोनी,आकिब खान, मो.शमीम, साजिद लारी,मो.मोईद,गौरव बकसारिया आदि थे ।
Leave a Reply