कानपुर । पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष ऊषा रानी कोरी के नेतृत्व में रावत में गोल चौराहे पर प्रदर्शन किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ कोविड-19 की महामारी से जनता जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई अब तो हद हो गई प्रतिदिन पेट्रोल डीजल पर भोंकते हुए दामों को लेकर जनता परेशान है लेकिन केंद्र सरकार जनता का अहित करने से पीछे नहीं हट रही पेट्रोल डीजल मूल्यों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर मौजूदा निकम्मी अंधी बहरी जन विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस जनों द्वारा से चलकर साइकिल को खींचकर और रिक्शे पर मोटरसाइकिल रखकर और पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करो आदि नारे लिखी तख्तियां के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया बढ़ती महंगाई में आम आदमी के दर्द को महसूस कर मोटरसाइकिल पैदल खुद खिंचती हुए प्रदर्शन किया जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण मांग करती है कि पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि को वापस लिया जाए ।
पवन गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन उनके पिछले 3 माह के दौरान डीजल पर लगने वाले केंद्र उत्पाद शुल्क और तो मैं बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी है शरद देश स्वस्थ व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है!प्रदर्शन में सांसद राकेश सचान मेयर प्रत्याशी पवन गुप्ता जय शंकर द्विवेदी, अजय यादव राजू कश्यप रसूल बैग मोबीन कुरेशी, मोहम्मद इमरान महेंद्र सिंह कटियार अमित पांडे चंद्रमौली बाजपाई आदि लोग रहे ।
Leave a Reply