भन्नाना पुरवा में व्यापारी की हत्या
रियाज़ खान रिज़वी
कानपुर । शहर के चमन गंज थाना क्षेत्र के भन्नाना पुरवा में अज्ञात बदमाशो ने कारखाने में घुस कर कारोबारी की हत्या कर फि
घटना को अंजाम देकर हत्यारे बड़ी आसानी से फरार हो गए । वही घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की वही फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए पहुंची आपको बता दें कि किदवई नगर के रहने वाले विमल गुप्ता का चमनगंज के भन्नानापुरवा में प्लास्टिक का कारोबार है शनिवार रात वह कारखाना बन्द कर घर के लिए निकलने वाले थे तभी वहां पहले से घाट लगाए बदमाशों ने उनकी ह्त्या कर दी
। सूचना पा कर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस व्यापारी को लेकर हैलट अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के रिश्तेदारों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया उन का आरोप है कि लूट के इरादे से ही विमल की हत्या गोली मार कर की गयी हैं क्योंकि कारखाने से तकादे का रुपया व उन के गले की सोने की चेन व मोबाइल सब गायब है वही क्षेत्रीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लाइट नही आ रही थी जिस कारण अंधेरा था गोली चलने की आवाज़ नही सुनाई दी बस कुछ चिल्लाने एवं कुछ लोगो के भागने की आवाज़ सुनाई दी अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नही दिया वहीं पुलिस मृतक के रिश्तेदारों की तहरीर पर मामला दर्ज करने की बात कह रही है तथा हत्या किन हथियारों से की गई है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम होगा हत्या किन कारण से की गई है की जांच सभी बिन्दुओं पर की जा रही है वहीं
इस घटना से व्यापसरियों में रोष है उन का आरोप है कि योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित नही हैं
Leave a Reply