कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस को आज यूथ ब्रिग्रेड के कार्यकर्त्ताओं द्वारा एक अलग प्रकार से मनाया गया एक ओर जहाँ यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केट काटा गया तो दूसरी ओर इसके साथ क्षेत्रीय जनता को हैंड सैनिटाइजर व फेस मास्क का वितरण भी किया गया । इस दौरान कार्यक्रम आयोजक अविनाश गुप्ता व चन्दन गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश की जनता के लोकप्रिय नेता पू० मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने सदैव प्रदेश की जनता के हितार्थ कार्य कर इस प्रदेश को विकास के नये आयाम तक पहुँचाया उनका यह कहना था कि हमारा उत्तर प्रदेश बने उत्तम प्रदेश और यह तभी संभव है ।जब सभी प्रदेशवासी स्वस्थ व निरोगी रहें इसी कारण आज वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी से बचाव हेतु गोविन्द नगर विधानसभा स्थित सरांय मसवानपुर क्षेत्र में सैकडों क्षेत्रीय निवासियों को हैन्ड सैनिटाइजर व फेस मास्क का नि:शुल्क वितरण कर उन्हें इस महामारी के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया । इसके पूर्व सपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा 21 किलो का केक काटकर (सामाजिक दूरी का पालन) कर एक दूसरे का मुँह मीठाकर सभी को अखिलेश यादव के जन्मदिवस की शुभकामनाएं अर्पित कर ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गयी । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु व संयोजन पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता द्वारा किया गया मुख्य रुप से विधायक अमिताभ बाजपेयी डा० इमरान,विनय गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,सम्राट विकास यादव, मो० काशिफ,सिराज हुसैन,वासिद सिद्धिकी,राकेश सिद्धार्थ, सुनील,यामहा,जानू,राजपूत,राजकिशोर,शाक्य,वसीम,शेख सरवन,सविता,पौरुष सोनकर,अर्पित गुप्ता,विजय सविता, मोहित कुमार,वीरेन्द्र यादव,अमित कुमार,शनि पासवान,विनय कुमार,संदीप तिवारी,श्रिषि सिंह,वेदी,मो० साहिब वारसी,पप्पू नितिन तिवारी,विक्रम,महेश गुप्ता,इकराम,ललित पाल,धीरज यादव,शिवम पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply