कानपुर । देश के प्रखर समाजवादी नेता पूर्व केंद्र मंत्री एवं लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव का आज 73 वां जन्मदिन लोकतांत्रिक जनता दल के कैंप कार्यालय रंजीत पुरवा में मिष्ठान वितरण कर समता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 1974 में जबलपुर की जनता उम्मीदवार के रूप में पहला चुनाव जीतने के बाद लगातार उत्तर प्रदेश बिहार से सांसद होते रहे उन्होंने देश के सांसद का अवार्ड प्राप्त किया तथा महात्मा बुद्ध अंबेडकर बाद के विचारों के लिए संसद से सड़क तक सदैव संघर्षरत रहे और जीवन भर ईमानदारी से संघर्ष करते आ रहे हैं शरद यादव जैसा कोई सानी नेता अब भारतीय राजनीति में बच्चे नहीं है मिष्ठान वितरण का संबोधन करने वालों में प्रदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष आदर्श लोकदल शाकिर अली उस्मानी, तिवारी राहुल यादव विनोद पाल चौधरी रतीराम, वारिस अनवर रामपाल सिंह श्रीराम यादव राज किशोर वर्मा राज किशोर कुशवाहा रवि वर्मा मनोज बाल्मीकि इंद्रपाल भारती आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply